नक्सलबाड़ी थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

Live aap news : खोरीबाड़ी । सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय की सहयोग से नक्सलबाड़ी लायंस क्लब तथा नक्सलबाड़ी थाना के संयुक्त पहल पर नक्सलबाड़ी थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में आस पास से लोग पहुंचकर अपने आंख जांच करवाए। जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी ने बताया गुरुवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में 72 लोगों की आंखों की जांच की गई । जिनमें से 7 की पहचान मोतियाबिंद के रोगियों के रूप में हुई । उक्त रोगियों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया । कौशिक आचार्यजी ने बताया नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में हर माह नक्सलबाड़ी थाने में उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है । नेत्र जांच शिविर में लायंस क्लब नक्सलबाड़ी के नरेंद्र प्रसाद, देवप्रसाद भौमिक, अनिल साहा, प्रणाम घोष, श्यामल जोरदार, निर्मल्य विश्वास, विजय अग्रवाल, प्रणव घोष सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें