live aap news : नक्सलबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने बाबूपाड़ा पोस्ट ऑफिस के पास भारी मात्रा में नशीली पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बरुन पाल सिलीगुड़ी थाना इलाके का बताया गया है। नक्सलबाड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने नक्सलबाड़ी बाबूपाड़ा पोस्ट ऑफिस के पास सिलीगुड़ी से आए संदिग्ध एक व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उक्त व्यक्ति के पास से 4 किलो 500 ग्राम गांजा तथा 40 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। बरामद गांजा व हेरोइन को जब्त करते हुय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया की सिलीगुड़ी से आकर नक्सलबाड़ी में गांजा व हेरोइन ग्राहक को डेलिवरी करने के फिराक में था। इससे पहले ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के गिरफ्त में आ गया। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ नक्सलबाड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई पश्चात शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।