नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध रूप से पत्थरों से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है । साथ ही इस मामले में सात लोगों को भी गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर नक्सलबाड़ी के रकमजोत इलाके में दो ट्रकों को रोका । उक्त दोनों ट्रकों में पत्थर लदा मिला । आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने पर पत्थरों से लदे दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया । साथ ही इसके साथ 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया । बताया गया की पत्थरों लदे ट्रकों को बिहार की ओर ले जाने की योजना थी । नक्सलबाड़ी थाना में मामला दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार सातों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें