नक्सलबाड़ी: पिता ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला

liveaapnews, नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत वॉर्ड चाय बागान के नया लाइन में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है । घटना में एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई । आरोपी का नाम बोलो उरांव ( 65 ) है । मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर को खाना खाने के बाद पिता ने अपने बेटे मित्तल उरांव को कुल्हाड़ी से वार किया । घटना के बाद परिवार वालों ने मित्तल को गंभीर हालत में बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया । बाद में रात को उसे अस्पताल से घर लाया गया । रविवार सुबह उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की योजना थी । इस बीच रात में ही मित्तल उरांव की मौत हो गई । पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया । वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया । थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें