नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी प्रखंड के हाथीघिसा नंदलाल संसद में तेंदुए के हमले में एक महिला घायल हो गई । घायल महिला की पहचान 40 वर्षीय शांता लामा के रूप में हुई है । मिली जानकारी अनुसार रविवार को महिला घर से कुछ दूर नदी के किनारे चार अन्य लोगों के साथ कपड़े धो रही थी। उसी समय तेंदुआ नदी के पास बागडोगरा रेंज के माल्टा जंगल से निकला कर कपड़ा धोते महिलाओं पर हमला कर दिया। कुछ महिला वहां से भागने में सफल हो गई, लेकिन एक महिला को तेंदुए ने हाथ, पैर और सिर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ भाग निकला। घायल महिला शांता लामा को बचा लिया गया और नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही बागडोगरा वन के वनकर्मियों ने मौके पर गश्त की। हालांकि तेंदुआ अभी तक नहीं मिल पाया है । बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया तेंदुआ के हमले में एक महिला की घायल होने की सूचना मिली । इसके बाद वन विभाग के टीम तत्काल मौके पर पहुंचे । तेंदुआ जंगल में चला गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें