नक्सलबाड़ी में तृणमूल चाय बागान मजदूर संघ की तराई चाय मजदूरों की रैली का आयोजन किया गया

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी में तृणमूल चाय बागान मजदूर संघ की तराई चाय मजदूरों की रैली का आयोजन किया गया । नक्सलबाड़ी आदिवासी मैदान में सोमवार को हुई रैली में श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, प्रदेश श्रम संघ के अध्यक्ष रीताब्रत बनजी, जिलाध्यक्ष पापिया घोष, जिला श्रम संघ अध्यक्ष निर्जल डे समेत अन्य मौजूद रहे। इस दिन श्रम मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाबगान के विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं के बारे में एक-एक करके बात की। बैठक में उन्होंने बीजेपी को झूठों और धोखेबाजों की पार्टी बताया । मलय घटक ने कहा कि जिले में बंद चाबगान खोले जाएंगे। हालांकि चाय सुंदरी परियोजना का काम शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट आने वाले दिनों में विभिन्न उद्यान उद्यानों में किया जाएगा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें