खोरीबाड़ी। गुरुवार को नक्सलबाड़ी लायंस क्लब और नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सहयोग से एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। विशेष जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के कौशिक आचार्यजी ने बताया उक्त नेत्र जांच शिविर में चिकित्सकों द्वारा 95 मरीजों की आंखों की विभिन्न नेत्र समस्याओं के जांच की गई। इनमें 11 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 10 को ऑपरेशन के लिए सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय द्वारा भेजा गया। 38 मरीजों को सस्ती कीमत पर चश्मा प्रदान किया गया। साथ ही इस कैंप में 50 मरीजों की शुगर लेवल की जांच की गई। साथ ही आज इस कैंप से 50 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड भी वितरण किया गया। इस नेत्र परीक्षण शिविर में लायंस क्लब की ओर से लायन अनिल साहा, लायन श्यामल जोवारदार, लायन पवन कुमार अग्रवाल, लायन प्रह्लाद विश्वास, लायन कौशिक आचार्य व कृष्णा दास सहित अन्य मौजूद रहे।