नक्सलबाड़ी शारदा विद्या मंदिर हाई स्कूल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

live aap news : खोरीबाड़ी। नक्सलबाड़ी शारदा विद्या मंदिर हाई स्कूल की ओर से तथा मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 130 रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किए। इस अवसर पर विद्यामंदिर के प्रधान शिक्षक सुजीत दास, मारवाड़ी युवा मंच के आनंद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। विद्यामंदिर के प्रधान शिक्षक सुजीत दास ने कहा कि रक्तदान शिविर ‘सेवा परम धर्म, रक्तदान जीवनदान’ के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए हर साल आयोजित किया जाता है। बताया की रक्तदान करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते है। रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है। वजन कम होता है और लिवर की सेहत में सुधार होता है। रक्तदान से वजन भी संतुलित रहता है। रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसको करने से रक्तदाता की सेहत और मन दोनों में अच्छा प्रभाव पड़ता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिवावक, पूर्व विद्यार्थियों सहित आसपास के लोगों ने रक्तदान किए। 130 यूनिट संग्रहित रक्त को रोटरी ब्लड बैंक में भेजा गया। वहीं मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि रक्त किल्लत को दूर करने के लिए 29 जून को सिलीगुड़ी और अन्य क्षेत्रों में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें