खोरीबाड़ी। नक्सलबाड़ी सूर्या फाउंडेशन तथा नेहरू युवा केंद्र दार्जिलिंग के सौजन्य से भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुजीत दास ने कहा की भारत के ऋषि मुनि शुरू से ही संपूर्ण विश्व को एक परिवार के रूप में मानते हैं। वसुधैव कुटुंबकम का भाव हर भारतीय में है इसी को आगे बढ़ाने का कार्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उनके प्रयास से अल्प समय में ही 21 जून को स॓युक राष्ट्र संघ ने विश्व योग दिवस घोषित किया। स्वामी विवेकानंद का सपना था की जगत जननी माँ भारती पुन: विश्व गुरु सिंहासन पर आरुढ़ हो हमें भारतीय परंपरा को विश्व स्टार पर स्थपित करने का कार्य हम सबको करना है हम सब का दयित्व है हम अपनी परंपरा पर गर्व करें उनको जीवन में उतारें। सरवानी राय मनोचिकित्सा ने अपनी शिष्या रीना राय के साथ योगाभ्यास करवाया । साथ ही योग की महता के बारें में जानकारी दी। आज के कार्यक्रम में गणेश चंद्र डे, सुजीत दास, सरबनी राॅय, भीख पुरी गोस्वामी, मनोरंजन मंडल, दिलीप बराई, बबीता छेत्री, शत्रुघ्न साहनी, भोलानाथ सिद्धा, असीम घोष, सोबिंद बर्मन, रामचरण शर्मा , सेवक विश्वकर्मा,सहित युवाओं की सहभागिता रही।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें