नक्सलबाड़ी। सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के द्वारा नक्सलबाड़ी हिन्दी हाई स्कूल परिसर में बुधवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित नेत्र जांच परीक्षण शिविर में चिकित्सक द्वारा नेत्र संबंधी विभिन्न समस्याओं के लिए 250 विधार्थियों सहित 5 रोगियों की आंखों की जांच की गई। उनमें से 26 की बेहतर इलाज के लिए ग्रेटर लायन आई हॉस्पिटल विजन सेंटर नक्सलबाड़ी रेफर किया गया। नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में समय समय पर उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है । नेत्र चिकित्सा शिविर में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के नरेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद कुमार विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद थे।