नक्सलबाड़ी हैंडीकैप वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सतभैया में एक कार्यक्रम का आयोजन

नक्सलबाड़ी । विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर नक्सलबाड़ी हैंडीकैप वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सतभैया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । सोसायटी के प्रांगण में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया गया, साथ ही जरूरतमंदों के बीच चादर बांटे गए। जानकारी देते हुए हैंडीकैप वेलफेयर सोसायटी के सचिव नवेन्दू चक्रवर्ती ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । उन्होने बताया स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों को संवर्धना भी दिया गया । इस अवसर पर नक्सलबाड़ी थाना के ओसी इफ्तिखार उल हुसैन, सोसायटी के अध्यक्ष गणेश चंद्र डे, सह अध्यक्ष अनिल साहा, सचिव नवेन्दू चक्रवर्ती, डाँ जयदीप घटक, दिलीप बारोई, श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । वहीं श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर नक्सलबाड़ी हैंडीकैप वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सतभैया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से जरूरतमंदों के बीच 250 पीस चादर वितरित किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें