सिमाना कम्युनिटी हॉल में पशुपतिफाटक के नामित स्पोर्ट्स क्लब एवं स्कूलों को खेल सामाग्री वितरित

नक्सलबाड़ी। “ नागरिक कल्याण कार्यक्रम ” के तहत गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनी के द्वारा सिमाना कम्युनिटी हॉल में पशुपतिफाटक के नामित स्पोर्ट्स क्लब एवं स्कूलों को खेल सामाग्री वितरित किए गये । साथ में 30 दिवसीय प्रथम बैच कंप्यूटर वोकेशनल ट्रेनिग का आज समापन किया गया। एवं 30 दिवसीय दूसरा बैच कंप्यूटर वोकेशनल ट्रेनिग का शुभारंभ भी किया गया I इस दौरान सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार , बीडीओ सुखियापुखरी की उपस्थिति में नामित स्पोर्ट्स क्लब, स्कूलों को खेल सामाग्री वितरित किया गया । साथ ही संस्थाओ और विद्यालयों के प्रतिनिधियों से यह अपील किया कि युवाओं को खेल के महत्व को बताये एवं अधिक से अधिक युवाओं को खेल से जोड़े रखे I आगे मितुल कुमार ने युवाओं को कम्पूटर प्रशिक्षण के महत्व के बारे मे बताते हुए कहा कि कागज कलम का काम अब कम्पूटर ने ले लिया है I कोई भी सरकारी या गैर – सरकारी छोटा या बड़ा कोई भी कार्यालय हो या काम हों वहां पर काम कंप्यूटर के माध्यम से ही हो रहा हैं I इन्हीं सब वजहों से हमारा उद्देश्य है कि भारत – नेपाल सीमा के युवाओं को अधिक से अधिक कंप्यूटर के संचालन का जानकारी हो और उन्हें कंप्यूटर आधारित रोजगार मिलने में आसानी हो ताकि वो वक्त के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके I सरहदी सीमाओं के युवाओं को प्रशिक्षित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो स्वालंबन बन कर अपना रोजगार खुद कर सके I एसएसबी हमेशा से आप लोगो के बीच इस तरह के कार्यक्रम ( कम्युनिटी वेलफेयर ) का आयोजन करती आ रही है । आपलोगों के बेहतर कल के लिए एसएसबी हमेशा से तत्पर रही है । इस मौके पर बीडीओ समीरुल इस्लाम, सुखिया पुखरी पुलिस अधिकारी , उप कमांडेंट श्री राजू यादव , श्री प्रभाकर चतुर्वेदी सहायक कमांडेंट श्री विजय कुमार सहित एसएसबी के अन्य जवान और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे I

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें