नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत महासिँह जोत इलाके में ही एक गर्भवती हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया । खबर मिलते ही हथिनी व बच्चे को देखने के लिए आस पास से काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई । विशेष जानकारी देते हुए बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया गुरुवार सुबह महासिँह जोत इलाके में एक हथिनी द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही वन बागडोगरा वन विभाग की टीम तत्काल उक्त स्थान पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में लिया । इस दौरान इकठ्ठा भीड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । तत्पश्चात हथिनी व नवजात बच्चा को बड़ी मशक्कत के बाद बागडोगरा वन में प्रवेश कराया गया । उन्होने बताया हथिनी व बच्चा तत्काल स्वस्थ्य है । हथिनी द्वारा अपने नवजात बच्चे को बड़ी अथक प्रयास से आगे ले जाते देखा गया । कभी कभी हथिनी सुर से भी लपेटकर बच्चे ले जा रही थी । ऐसा दृश्य इलाके में पहली बार देखने को मिला । मद्देनजर हथिनी व बच्चा को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गया था ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें