नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में तृणमूल किसान खेत मजदूर की ओर से कर्मी सभा आयोजित किया गया

नक्सलबाड़ी। सोमवार को नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में तृणमूल किसान खेत मजदूर की ओर से कर्मी सभा आयोजित किया गया । आयोजित कर्मी सभा में छोटन किस्कू को तृणमूल किसान खेत मजदूर का दार्जिलिंग जिला चेयरमैन बनाया गया । कार्यक्रम में तृणमूल किसान खेत मजदूर के राज्य महासचिव असीम सिकदार, नवनियुक्त जिला चेयरमैन छोटन किस्कू, जिला अध्यक्ष अमर सिन्हा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी देते हुए तृणमूल किसान खेत मजदूर के जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा ने बताया सोमवार को आयोजित कर्मी सभा में छोटन किस्कू की जिला चेयरमैन नियुक्त किया गया । साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई गई । उन्होने बताया काली पूजा के बाद किसान खेत मजदूर का सभी बूथों में बूथ कमिटी बनाया जाएगा । संगठन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा । वहीं नवनियुक्त जिला चेयरमैन छोटन किस्कू ने बताया पार्टी हित में कार्य करते हुए आवश्यक कदम उठाया जाएगा । पार्टी हित में कार्य करने को हरसंभव तत्पर है । कर्मी सभा में कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत करने का अपील किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें