नक्सलबाड़ी । श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से टुकुरिया टी स्टेट खालबस्ती इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरित किया गया । जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया इलाके में ठंड में हुए इजाफे व जरूरतमंदों के बीच समस्याओं को देखते हुए सोमवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत टुकुरिया टी स्टेट खालबस्ती इलाके में 106 पीस साड़ी, 175 पीस चादर तथा 140 पीस ओढ़ना जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया । उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर जनहित में कार्य का आयोजन होता रहता है । वहीं वस्त्र पाकर लोग नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समाजसेवी मनीष गुप्ता, विजय सिंह, श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें