नक्सलबाड़ी। रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला के मद्देनजर युद्ध के हालात को देखते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय को स्वदेश लाने को लेकर सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं । इस दौरान नक्सलबाड़ी के निवासी युवराज मिश्रा यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौट आए । रविवार को सिलीगुड़ी कारपोरेशन के मेयर गौतम देव यूक्रेन से लौटे छात्र से उसके घर पर जाकर मिले । वहीं छात्र से मिलने के बाद मेयर गौतम देव ने बताया सिलीगुड़ी अनुमंडल के नक्सलबाड़ी निवासी युवराज मिश्रा चिकित्सा की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। वहां पिछले कुछ समय से युद्ध के हालात बने हुए हैं। छात्र युवराज मिश्रा भगवान की कृपा से अपने निवास पर लौट आया है। यूक्रेन से सकुशल लौटे छात्र और उसके परिवार के सदस्यों से बात की। बाकी को वापस लाने के लिए राज्य सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें










