नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के पास संदिग्ध गांजा के साथ नेपाल का एक युवक हिरासत

नक्सलबाड़ी। एसएसबी 8वीं बटालियन खपरैल के समवाय बरोमोनीरामजोत की विशेष ऑपरेशन पार्टी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के पास संदिग्ध गांजा के साथ नेपाल का एक युवक को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए युवक का नाम रोहन खडका (18) ईंटा भट्टा झापा नेपाल का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी बरोमोनीरामजोत की विशेष ऑपरेशन पार्टी द्वारा नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा स्कूल डांगी के पास नेपाल के युवक का तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से चार किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया गया । बरामद गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त संदिग्ध गांजा के साथ हिरासत में लिए युवक को नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें