नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड के तत्वाधान में लायंस नेत्रालय सिलीगुड़ी के सहयोग से  नेत्र जांच शिविर

live aap news: नक्सलबाड़ी। सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओ के तहत नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड के तत्वाधान में लायंस नेत्रालय सिलीगुड़ी के सहयोग से आज नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । साथ ही लोगों को सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर जागरूक किया गया । जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड ओसी नितेन राय ने बताया सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय की सहयोग से नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड के द्वारा नक्सलबाड़ी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित नेत्र जांच शिविर में चालकों सहित 146 लोगों की आंखों की जांच की गई । जिसमें 13 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लायंस नेत्रालय सिलीगुड़ी ले जाया गया । वहीं सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत नियमों को पालन करने का अपील किया गया । उन्होने बताया सेफ ड्राइव सेव लाइफके तहत विभिन्न कार्यक्रम अगले 31जनवरी तक आयोजन की जाएगी । इस अवसर पर नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड ओसी निरेन राय, सिविक वॉलेंटियर्स सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें