नक्सलबाड़ी थाना तथा आबकारी विभाग ने विभिन्न इलाकों में संयुक्त अभियान चलाकर बनाए गए देशी शराब को नष्ट किया

नक्सलबाड़ी। शुक्रवार को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर काफी मात्रा बनाए गए देशी शराब को नष्ट किया । मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम के द्वारा नक्सलबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों पहाड़गुमिया, रघुरामजोत, बाबूपारा में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया । छापेमारी अभियान में विभिन्न इलाकों में काफी मात्रा में देशी शराब पाया गया । पाए गए देशी शराब को नष्ट कर दिया गया । हालांकि कार्यवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । उल्लेखनीय है की शराब के विरोध में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा जोर शोर से कार्यवाई की जा रही है ।

Latest News

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें