नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा  रक्तदान शिविर व लायंस क्लब नक्सलबाड़ी के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन

live aapnews: क्सलबाड़ी। दार्जिलिंग पुलिस अन्तर्गत नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर व लायंस क्लब नक्सलबाड़ी के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में पुलिस, सिविक वॉलेंटियर्स सहित अन्य लोगों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मिली जानकारी अनुसार रक्त की किल्लत को देखते हुए नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया । वहीं सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय की सहयोग से नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के द्वारा नक्सलबाड़ी थाना परिसर में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी ने बताया गुरुवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में 120 लोगों की आंखों की जांच की गई । जिनमें से 33 की पहचान मोतियाबिंद के रोगियों के रूप में हुई । जिसमें सोमवार को 28 रोगियों को ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा । इस अवसर पर दार्जिलिंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष, रूरल डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, सीआई नक्सलबाड़ी सुदीप्त सरकार, नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन, नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव लायन कौशिक आचार्यजी, लायन निर्मल्य विश्वास, लायन श्यामल जोरदार, लायन नरेंद्र प्रसाद, लायन अनिल साहा, लायन डीपी भौमिक, लायन नव कुमार दत्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें