नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब को जब्त किया

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर दो अलग अलग स्थानों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब को जब्त किया है । इसके साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवकों का नाम बबाई घोष (34) तथा मिठु झरका (22) बताया गया । मिली जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर डीएनटी मोड़ में करीब 25 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया । वहीं दूसरी कार्यवाई में रायपाड़ा के पास छापेमारी अभियान चलाकर देशी शराब जब्त किया । गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाप थाने में मामला दर्ज कर गुरुवार को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश किया गया । उल्लेखनीय है की रायपाड़ा में शराब बिक्री के खिलाप महिलाओं द्वारा जोरदार आंदोलन किया गया था । मद्देनजर पुलिस द्वारा शराब बिक्री के खिलाप छापेमारी अभियान चलाई जा रही है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें