नक्सलबाड़ी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है । इसके साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार महिला का नाम बिजली तिर्की बताया गया । मिली जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी रायपाड़ा में एक महिला द्वारा स्टेशनरी दुकान की आर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली । मद्देनजर गुरुवार देर शाम नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने नक्सलबाड़ी रायपारा में छापेमारी अभियान चलाकर उक्त महिला बिजली तिर्की को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 26 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार महिला को आज सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें