नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत कुमरसिंह जोत जूनियर हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन

live aap news: नक्सलबाड़ी।  श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत कुमरसिंह जोत जूनियर हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच चादर व ओढ़ना वितरित किया गया । इस अवसर पर श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार, नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति के अध्यक्ष निखिल घोष, सचिव धर्मेंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया इलाके में ठंड बढ़ने के कारण लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर जरूरतमंद लोगों को काफी दिक्कत बढ़ गई है   । इसको देखते हुए कुमरसिंह जोत जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच 150 पीस चादर व 115 पीस ओढ़ना वितरित किया गया । उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर समाजहित में कार्य का आयोजन होता रहता है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें