नक्सलबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बागडोगरा वन विभाग के कर्मियों, नंदलाल जोत जेएफएमसी ने नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की मदद से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर नक्सलबाड़ी प्रखंड के मेरीभ्यू टी गार्डेन इलाके के विकासनगर तथा मौरीजोत में काफी मात्रा में शाल व टीक की टिंबर जब्त किया है । बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया मेरीभ्यू टी स्टेट इलाके के विकासनगर तथा मौरीजोत इलाके में चोरी की लकड़ी होने की गुप्त सूचना मिली । मद्देनजर उक्त इलाके में बागडोगरा वन विभाग, जॉयन्ट फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमिटी तथा नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 50 सीएफटी शाल व 70 सीएफटी टीक की टिंबर जब्त किया गया । हालांकि कार्यवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । उन्होने बताया आर्थिक लाभ के कारण लकड़ी की चोरी की जा रही है । वन विभाग द्वारा जोरदार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।