नक्सलबाड़ी बँगाइ।जोत के पास चलती ट्रेन से एक महिला कूद गई

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी बँगाइ।जोत के पास चलती ट्रेन से एक महिला कूद गई । मद्देनजर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । नक्सलबाड़ी थाना पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया । बाद में बेहतर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लुकनी देवी मंडल (26) पति मिथुन मंडल, रामपारा बेदना, कटिहार, बिहार ने बेंगाइजोत के पास चलती ट्रेन से कूद गई । घटना में महिला को गंभीर चोट लगी। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने उसे नक्सलबाड़ी अस्पताल ले गया । जहां उपस्थित चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को कर दिया गया है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें