live aap news : नक्सलबाड़ी । शनिवार को नक्सलबाड़ी बाजार के चौरंगी मोड़ इलाके में कूड़े के ढेर से मानव कंकाल बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । पुलिस कंकाल को बरामद कर आवश्यक कार्यवाई पश्चात पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जानकारी अनुसार शनिवार को स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी बाजार के चौरंगी मोड़ इलाके में कूड़े के ढेर में एक बोरी के अंदर खोपड़ी देखा । इसके बाद इसकी जानकारी नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई । खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कंकाल को बरामद किया। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । जानकारी अनुसार बरामद कंकाल पर बहुत कुछ लिखा हुआ है । अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद कंकाल का इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने के लिए किया जा सकता है। बरामद कंकाल उक्त स्थान पर कहाँ से से किसके द्वारा रखा गया है पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है । वहीं कंकाल बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें