नक्सलबाड़ी । भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 8वीं बटालियन के बरामनीरामजोत केम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक का नाम मुकेश श्रेष्ठ (20) कांकड़भिट्टा नेपाल का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 8वीं बटालियन के बरामनीरामजोत कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय के सामने एक युवक को रोककर तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उसके पास से 5.140 किलो संदिग्ध गांजा बरामद किया गया । मद्देनजर गांजा को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त गांजा के साथ गिरफ्तार युवक को नक्सलबाड़ी थाना को सौंप दिया । वहीं थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें