नक्सलबाड़ी। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । हालांकि हर वर्ष की तरह होने वाली अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कोविड के कारण इस बार रद्द कर दिया गया । जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपसचिव भास्कर राय ने बताया राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उक्त रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । संग्रह किए गए रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया । उन्होने बताया राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर होने वाले कई कार्यक्रमों को कोविड के कारण रद्द कर दिया गया । इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन दार्जिलिंग रायविला सचिव महातपा नंदजी महाराज, नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार, धर्मेंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें