Live aap news : नक्सलबाड़ी। रक्त के किल्ल्त को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम बंग विज्ञान मंच, नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र की ओर से नक्सलबाड़ी सैनिटरी मार्ट सतभैया मोड़ के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । इस अवसर पर नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र के कौशिक आचार्यजी ने बताया विज्ञान मंच हरसंभव जनहित में कार्य करने को तत्पर है । ब्लड बैंकों में रक्त की किल्ल्त को देखते हुए पश्चिम बंग विज्ञान मंच, नक्सलबाड़ी विज्ञान केंद्र की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में 42 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया । जिसमें कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया । वही रक्तदान करने वाले सभी को प्रमाण पत्र व पौधा भी दिया गया । उन्होंने बताया सबसे बड़ा दान रक्तदान है । रक्तदान से किसी की जान तो बचती ही है । साथ ही रक्तदान करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है । यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है । रक्तदान करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं । उन्होंने रक्तदान करने को अपील किया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें