live aap news: मेडिकल कॉलेज से सटे इलाके में नवजात शिशु का शव बरामद। की घायल लाश को रेस्क्यू करने को लेकर कोहराम मच गया.
मालदा इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र में मालदा मेडिकल कॉलेज से सटे हंटाकाली मंदिर के पास एक नवजात शिशु का शव देखा गया जब लोग सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो अचानक एक नवजात शिशु के शव को पाया। कुत्ते शव पर आक्रमण किए हुए थे। नवजात शिशु का शव क्षत-विक्षत हो गया। ऐसे में वहां हड़कंप मच गया। घटना की सूचना इंग्लिश बाजार थाना को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शिशु के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है।यह सब मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की मौजूदगी में होती हैं।अस्पताल प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें