Live aap news : खोरीबाड़ी, सुनीता। सोमवार को सीमावर्ती गलगलिया में नशा मुक्त गलगलिया अभियान के मद्देनजर नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पत्रकार युवा मंच द्वारा आयोजित यह नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली स्थानीय पुलिस प्रशासन एसएसबी जवान सहित स्कूली बच्चो के सहयोग से सीमांत क्षेत्र के घोषपारा, गलगलिया बाजार, बाजार चौक, पुराना बस स्टैंड, सहनीटोला, दरभंगियाटोला आदि क्षेत्रों निकाली गई। रैली में बच्चों से लेकर स्थानीय पत्रकार, गलगलिया पुलिस एसएसबी जवान तक की भागीदारी देखी गई। जागरूकता रैली के दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे। गांव को नशा मुक्त करेंगे। इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सीमांत क्षेत्र को नशा मुक्त करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह समाज के दुश्मन हैं साथ ही कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डर दें। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर गलगलिया उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, गलगलिया थाना के एसआई भूषण झा, पीएसआई वेद प्रकाश, पुलिस जवान, 41वीं वाहिनी एसएसबी भातगांव बीओपी के पुरुष व महिला जवान, पत्रकार दीना नाथ शर्मा, विवेक चौधरी, प्रदीप शर्मा, दिलशाद रहमान, शिक्षक मनोज सिंह, अमरनाथ नायक, धनंजय राय, राकेश राय, विकाश कुमार, संजय कुमार, देवाशीष पॉल, सुनील कुमार, महताब आलम, मो जाहिद, बिंदु अग्रवाल, रचना चौधरी, दीपा कुमारी, सहित स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें