नशा मुक्त भारत अभियान तथा योग दिवस के तहत साईकिल रैली आयोजन

खोरीबाड़ी। नशा मुक्त भारत अभियान तथा योग दिवस के तहत एसएसबी की ओर से निरंतर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को ‘नशा मुक्त भारत अभियान व योग दिवस पखवाड़ा के तहत सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रीय मुख्यालय तथा 41वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा से रेल गेट गोसाईंपुर तक एक जन जागरूकता साईकिल रैली आयोजन कर स्थानीय जनता को नशा मुक्त व योग के बारे में जागरूक किया। जन जागरूकता साईकिल रैली में सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रीय मुख्यालय तथा 41वीं वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी सहित लगभग 80 बलकर्मियों ने जन जागरूकता साईकिल रैली मैं भाग लिया। इस अवसर पर बताया की आज के समय में नशा एक बीमारी की तरह है, जिसे यदि समय पर न रोका गया तो भविष्य में भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं । नशे की आदत से दूर रहें, और यदि कोई भी आस पास नशा करता दिखाई दे तो उसे भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत करें और इस बुरी आदत को त्यागने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें