नशीली दवाओं के साथ नेपाल जाने के फिराक में एक व्यक्ति को एसएसबी ने हिरासत में लिया 

live aap news : खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 41वाहिनी अन्तर्गत भारत – नेपाल सीमा के पानीटंकी पोस्ट पर तैनात बीआईटी कर्मियों ने दैनिक तलाशी के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ नेपाल जाने के फिराक में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम विकास मगर (31) बताया गया । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार एसएसबी पानीटंकी पोस्ट पर बीआईटी कर्मियों द्वारा दैनिक तलाशी के क्रम में नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया । संदेह होने पर बैग की तलाशी लिया गया । तलाशी के दौरान बैग में रखी जैकेट के अंदर प्रतिबंधित दवाएं बरामद किया गया । मद्देनजर बरामद 70 पीस नाइट्रोसम टैबलेट तथा 313 पीस वॉकहार्ट एसपीएम-पीआरएक्स प्लस कैप्सूल प्रतिबंधित दवाओं को जब्त करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया । पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए व्यक्ति ने बताया की हरियाणा गुड़गांव में रहता है । 22 दिसंबर को वह दिल्ली से बागडोगरा होते हुए नेपाल में रिश्तेदार के पास जा रहा था । उसने स्वीकार किया कि वह इन दवाओं का आदी है और उसने इन प्रतिबंधित दवाओं को आश्रम मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर- 02, दिल्ली के पास एक फार्मेसी से बिना किसी पर्चे के खरीदा है। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त दवाओं के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया । वहीं खोरीबाड़ी थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें