news bazar24: खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान बंगाल-बिहार सीमा के चक्करमारी चेक पोस्ट पर काफी मात्रा में अवैध शराब से लदे पिकअप वैन को जब्त किया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूत्रों के आधार पर गुरुवार रात को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान चक्करमाड़ी चेकपोस्ट पर एक पिकअप वैन को रोका। पिकअप वैन रोकने के बाद मौका देख चालक फरार हो गया।
उक्त पिकअप वैन तलाशी लिए जाने पर 93 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई। इसके बाद बरामद 93 कार्टन में करीब 837 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त कर लिया गया। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये आंका गया।