नक्सलबाड़ी। “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के तहत सशस्त्र सीमा बल 08 वीं वाहिनीं के द्वारा बेलगाछी कम्युनिटी हॉल में लोहागढ़ एवं बड़ामनीरामजोत के नामित स्पोर्ट्स क्लब एवं स्कूलों को खेल सामाग्री वितरित किए गये । साथ में मेडिकल सिविक प्रोग्राम एवं वेटनरी सिविक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया एवं 20 दिवसीय बाइक रिपेयरिंग प्रशिक्षण का आज समापन किया गया I इस दौरान सेक्टर रानीडांगा के कमांडेंट ( वेटनरी ) श्री विक्टो साहा के मार्गदर्शन एवं आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र पाण्डेय कि उपस्थिति में नामित स्पोर्ट्स क्लब एवं स्कूलों को खेल सामाग्री वितरित किए गये एवं संस्थाओ और विद्यालयों के प्रतिनिधियों से यह अपील कीया गया कि युवाओं को खेल के महत्व को बताये एवं अधिक से अधिक युवाओं को खेल से जोड़े रखे I आगे श्री गिरीश चन्द्र पाण्डेय ( द्वितीय कमान अधिकारी ) ने 20 दिवसीय बाइक रिपेयरिंग प्रशिक्षण का आज समापन घोषित करते हुए इस बात पर बल दिया कि सरहदी सीमाओं के युवाओं को प्रशिक्षित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो स्वालंबन बन कर अपना रोजगार खुद कर सके I एसएसबी हमेशा से आप लोगो के बीच इस तरह के कार्यकर्म ( कम्युनिटी वेलफेयर ) का आयोजन करती आ रही है । आपलोगों के बेहतर कल के लिए एसएसबी हमेशा से तत्पर रही है । इसके अलावा मेडिकल सिविक प्रोग्राम एवं वेटनरी सिविक प्रोग्राम के द्वारा स्थानिये लोगों का एवं उनके पालतु पशुओं के स्वास्थ की निःशुल्क जाँच एवं निःशुल्क दवा कमांडेंट ( वेटनरी ) श्री विक्टो साहा एवं डॉक्टर कौशलेन्द्र द्वारा वितरण की गयी I इस मौके पर उप कमांडेंट श्री राजू यादव , हॉल सचिव राजु खेरवार सहित एसएसबी के जवान और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे I