खोरीबाड़ी। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 बच्चों का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहायक कमांडेंट श्री जय प्रकाश 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा किया गया |
सहायक कमांडेंट जय प्रकाश सर ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी बच्चों, शिक्षक (बून शाईन कम्प्युटर इंस्टीट्यूट), तथा मीडियाकर्मियों का हार्दिक अभिनंदन किया और बताया की सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रत्येक वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जाता रहा है | पिछले वर्ष भी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार से सीमावर्ती क्षेत्रों में बच्चों के कौशल विकास हेतु 40 बच्चों का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कराया गया | 25 किसानो के लिए भी डॉ कलाम कृषि कॉलेज आराबारी ,किशनगंज मे प्रशिक्षण कराया गया | इसी क्रम मे मानव चिकत्सा शिविर, पशु चिकत्सा शिविर भी लगाया गया | कृषि उपकरण , खेलकूद सामग्री का भी वितरण किया गया| जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हुए| इस वर्ष भी आपलोग 30 दिनो के कम्प्युटर प्रशिक्षण को ईमानदारी से करें और अपने कौशल विकास के लक्ष्य को पूरा करें | उन्होंने बताया की आजकल कम्प्युटर की प्राथमिकता काफी बढ़ गयी है अत: सभी को इसके बारे मे जानकारी होना अतिआवश्यक है |अंत में एक बार फिर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभ आशीर्वाद देकर कार्यक्रम का समापन किए | इस मौके पर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार उपाध्याय,निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, श्री जनश्रुति जी ,शिक्षक(बून शाईन कम्प्युटर इंस्टीट्यूट ठाकुरगंज) एवं उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा उपस्थित थे |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें