खोरीबाड़ी। 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडांगा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम / मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी कोकराजोत में सीमावर्ती क्षेत्रों के वेरोजगार महिलाओं को जूट बैग बनाने तथा सीमा चौकी गौरसिंह बस्ती में बेकरी केक / बिस्किट बनाने के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के कर कमलों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में 41 वीं वाहिनी के अधिकारी उप कमांडेंट सौरभ मालवीय, समवाय प्रभारी निरीक्षक / सामान्य नीलमनी कुमार, सीमा चौकी / समवाय प्रभारी स.उप.निरीक्षक गेमो ऐंते एवं स्थानीय स्कूल के शिक्षक, ग्राम मुखिया, प्रशिक्षण कराने वाले शिक्षण संस्थान आरएस मैनेजमेंट सर्विस इंस्टीट्यूट सिलीगुड़ी के निदेशक बिजय सोनार, प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के शुभारंभ में उप कमांडेंट सौरभ मालवीय ने प्रोग्राम की रूपरेखा से लोगों को अवगत कराया | तत्पश्चात कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ने अपने सम्बोधन में बताया की प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाये इसके माध्यम से स्वयं का रोजगार विकसित कर अपने घर का खर्चा चला पायेंगी । साथ ही इस क्षेत्र की अन्य जरुरतमंद महिलाओं को इस कला को सीखा पायेंगी जिससे उनके रोजगार का भी मार्ग प्रशस्त होगा । कमांडेंट महोदय ने बताया की उक्त कार्यक्रम के आयोजन से एक सुदृढ़ व समृद्ध समाज का निर्माण तो होगा ही साथ में उद्यमशीलता का विकास व आर्थिक तथा सामाजिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त होगा । इस ट्रेनिंग के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार तथा आत्म निर्भर होने का अवसर प्राप्त होगा । साथ ही कमांडेंट महोदय ने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नही कर सकती , अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है । प्रशिक्षण कराने वाली संस्था आरएस मैनेजमेंट सर्विस इंस्टीट्यूट सिलीगुड़ी के निदेशक बिजय सोनार ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को इस ट्रेनिंग के फायदे एवं स्वरोजगार सृजित करने के पहलुओं को बताया । उन्होंने बताया कि एसएसबी के द्वारा देश की सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के रोजगार एवं उज्जवल भविष्य को निखारने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो कि देश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा । उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएसबी की सराहना की और भविष्य में एसएसबी को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें