नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत तीन सप्ताह का “हाउस वायरिंग एवं वेल्डिंग” का शुभारम्भ

खोरीबाड़ी। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण “हाउस वायरिंग एवं वेल्डिंग” का शुभारम्भ राजकीय पॉलीटेक्निक चुरली में किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत जय प्रकाश सहायक कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज तथा ईआर चितरंजन कुमार प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, चुरली के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | उसके उपरांत मंच संचालक ईआर उमेश कुमार (सिविल इंजिनियर) द्वारा जय प्रकाश सहायक कमान्डेंट का हार्दिक अभिनन्दन किया एवं पूरी वाहिनी को धन्यवाद ज्ञापित किया कि इस प्रशिक्षण के लिए इस संस्थान को चुना गया। सभी सुदूर सीमावर्ती छात्रों के परिचय के बाद ईआर चितरंजन कुमार के द्वारा सभी को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दिया गया और बताया कि वह मन लगाकर इस प्रशिक्षण को करें, ताकि भविष्य में आने वाले अवसर पर इसका भरपूर फायदा मिल सके और आत्मनिर्भर हो सके। इसके उपरांत जय प्रकाश सहायक कमान्डेंट द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य, समस्त उपस्थित शिक्षकगण एवं सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों से आये हुए प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने छात्रों को यहाँ के अनुभवी और गुणी शिक्षकों के बारे में अवगत कराया और इस प्रशिक्षण को ईमानदारी पूर्वक पूर्ण करने का आग्रह किया। शिक्षा का हमारे जिन्दगी में बहुत अहमियत है। हम आशा करते हैं कि आप इस कौशल प्रशिक्षण के द्वारा आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनेंगे और अपने एवं अपने परिवार का बखूबी ख्याल रखने मे सक्षम होंगे। और अंत में उनके द्वारा सभी छात्रों को ढेर सारी शुभकामनायें दिया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक चुरली के शिक्षकगण ईआर विनोद कुमार, ईआर मोहम्मद मेहराब अंसारी, ईआर रवि रंजन कुमार, ईआर रविकांत कुमार, डॉ. अरिनान्दुम घोष, ईआर अभिषेक कुमार, ईआर रोहित कुमार, सिकंदर कुमार एवं एसएसबी के तरफ से निरीक्षक, राजकुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी राजकुमार, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें