खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी के समवाय नावडुबा के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से अवैध रूप में लाए 10 मवेशियों को जब्त किया गया । हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार नेपाल से अवैध रूप में भारतीय सीमा में मवेशियों की लाए जाने की गुप्त सूचना मिली । मद्देनजर नाका पार्टी के द्वारा सीमा पीलर संख्या 110/4 के समीप चेंगमारी के पास रोका गया । जवानों को देख मवेशियों को छोड़ तस्कर वापस नेपाल की ओर भाग निकले । इसके बाद जवानों द्वारा 10 मवेशियों को जब्त किया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त मवेशियों को ठाकुरगंज थाना में जमा कर दिया गया ।