निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड के रंगाली शारदा शिशु तीर्थ हाथीडूबा में महर्षि दयानंद स्मृति न्यास सिलीगुड़ी के सौजन्य तथा सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भारत माता के समक्ष हवन के साथ सुभाष आर्य व डॉ मौसमी रॉय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा शिविर में सुभाष आर्य व डॉ मौसमी रॉय के अलावे उदय सिंह, रोहिम सिंह, आशीष सहित अन्य लोग मौजूद थे।उक्त निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आसपास के लगभग 17 गांवों के 176 लोगों की जाँच की गई। जिसमें 61 मरीजों को चश्मे तथा 32 मरीजों की शुगर जांच की गई। 25 मरीजों का लायंस नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क ऑपरेशन सिलीगुड़ी में किया जाएगा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें