live aap news: खोरीबाड़ी । भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन की और से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत समवाय रामधन जोत समवाय इलाके के बाजारूचाट में निःशुल्क मानव स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एसएसबी 41वीं बटालियन मेडिकल कमांडेट चिकित्सक डाँ रिंकू डे, रामधन जोत समवाय इंचार्ज पल्लव दास आदि मौजूद रहे । एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बाजारूचाट में मानव चिकित्सा शिविर में आस – पास के गाँवो के करीब 157 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाई वितरित किया गया । उक्त शिविर के आयोजन से ग्रामीणों के लिए काफी सुविधा हुई । एसएसबी की औऱ से समय – समय पर समाजहित में कार्यों का आयोजन करती रहती है । मद्देनजर बाजारूचाट में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । वही शिविर के आयोजन से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया । साथ ही एसएसबी की औऱ से समाजहित में किए जा रहे कार्यो के लिए प्रशंसा भी किया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें