No Comments

निकाय चुनाव में प्रचार के लिए रविवार को हैदराबाद पहुंचेंगे अमित शाह, मंदिर से करेंगे शुरुआत

हैदराबाद: हैदराबाद निकाय चुनाव (Hyderabad Civic Polls) के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को हैदराबाद पहुंचेंगे. रविवार को गृह मंत्री अपने दिन की शुरुआत भाग्यनगर मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे, जो 429 साल पुरानी हैदराबाद शहर की पहचान चारमीनार (Charminar) से सटा हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) भी ऐलान कर चुके हैं कि निकाय चुनाव में जीत के बाद उनकी ‘विजय यात्रा’ भी यहीं से शुरू होगी.

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को सबसे पहले भाग्यनगर मंदिर जाएंगे, इसके बाद वह सनत नगर, खैरताबाद और जुबली हिल्स इलाके में रोड शो करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी हैदराबाद में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के बाद रोड शो किया था.भाग्यनगर मंदिर को लेकर बंदी संजय कुमार ने कहा था, ‘वो लोग पूछ रहे हैं कि भाग्यनगर मंदिर ही क्यों? मैंने कहा कि भाग्यनगर मंदिर क्यों नहीं? क्या वो पाकिस्तान में है. वो कह रहे हैं कि इससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव होगा, क्यों? क्या आप कह रहे हैं कि मंदिर पाकिस्तान में है. अगर वो हां कहते हैं तो हम वहां अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे, जिनके वोटों पर TRS और AIMIM निर्भर हैं.’

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें