खोरीबाड़ी । सशस्त्र सीमा बल 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा की ओर से भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी निम्बूगुड़ी समवाय क्षेत्र के अंतर्गत नेगराडुब्बा मदरसा प्रांगण में मंगलवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय 30 युवाओं के लिए वेल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम व इसके साथ खेल – कूद सामग्री का वितरण और निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेट सुभाष चंद नेगी ने अतिथियों को खादा पहनाकर तथा गुलदस्ता व मोमेंटो भेंटकर का स्वागत किया । कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी गीत के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान एसएसबी रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार ने सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जन कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि 30 दिवसीय वेल्डिंग प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी । इस प्रशिक्षण से इलाके के अंतर्गत कुल 30 युवाए लाभान्वित होंगी | इस कार्यक्रम में सीमावर्ती दो स्कूलों यूएमएस निम्बूगुड़ी व यूएमएस नेगराडुब्बा सहित दो मदरसों के बीच खेल – कूद सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही 60 जरूरतमंद किसानों के बीच खेती के उपकरण वितरित किया गया । वहीं निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय जाँच कर दवाइयों का वितरण किया । पशु चिकित्सा शिविर में पालतू जानवरों की जाँच कर दवाइयों का वितरण किया ।
भारी संख्या में लोगों ने चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया । उन्होने सीमा पर तैनात एसएसबी को सहयोग करने का भी अपील किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से सशस्त्र सीमा बल जैज बैण्ड के द्वारा मनमोहक स्वरों में राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति सराहनीय रही । कार्यक्रम का संचालन द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय के द्वारा किया गया । वहीं एसएसबी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार, एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेट सुभाष चंद नेगी, सेकेंड इन कमांडेट नवीन कुमार राय, स्थानीय बीडीओ सुमित कुमार, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, निम्बूगुड़ी बीओपी इंचार्ज विजय कुलु, अन्य अधिकारी, जवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें