खोरीबाड़ी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती पूरे देश के साथ साथ खोरीबाड़ी सर्किल में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर खोरीबाड़ी सर्किल के सभी 32 प्राथमिक विद्यालयों में झंडोत्तोलन के साथ साथ नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राज्य सरकार की तरफ से छुट्टी की घोषणा की गई थी फिर भी नेताजी के जन्मदिवस को लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। रामजनम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने बताया कि नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिये काफी प्रेरणादायक है। रामजनम प्राथमिक विद्यालय में भी इस मौके पर सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नेताजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय और मुन्शीजी लाल सोरन ने मिलकर झंडोत्तोलन किया। सहायक शिक्षक विद्यासागर महतो ने बच्चों के सम्मुख नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें