खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत भारत – नेपाल सीमा के पानीटंकी में एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत बी समवाय के बीआईटी कर्मियों ने रूटीन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से नेपाल जाने के फिराक में एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार बांग्लादेशी को खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया गया । एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार पानीटंकी बीओपी में रूटीन चेकिंग के क्रम में एसएसबी बीआईटी कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को रोका गया । तलाशी के दौरान बांग्लादेशी के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, तथा बांग्लादेशी नागरिकता प्रमाण पत्र पाया गया । मद्देनजर बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया गया । हिरासत में लिए विकास कुमार पिता – स्वर्गीय आश्विन रॉय पता- ग्राम सैदपुर ( कोनपारा ), पोस्ट- जयानंद हॉट , पुलिस स्टेशन- कोहराल, जिला- दिनाजपुर बांग्लादेश का निवासी बताया गया । पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए बांग्लादेशी ने बताया पिछले 02 साल से भारत में छिपकर रह रहा था जो आँखों के उपचार के लिए भारत से नेपाल जाने कि कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एसएसबी बीआईटी कर्मियों ने हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात एसएसबी द्वारा ग्रिफ्तार बांग्लादेशी को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया । वहीं खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर बांग्लादेशी नागरिक को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें