Live aap news: खोरीबाड़ी। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की जी समवाय सुखानी की वाह्य सीमा चौकी गीलाबाड़ी के जवानों द्वारा कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन पर गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 123 से 50 मीटर की दूरी (भारत की ओर) के आसपास 300 मिली० की 60 बोतल (कुल 18 लीटर) नेपाल में बनी शराब की खेप को जब्त किया। मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहा, जो इस नेपाली शराब को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से ला रहा था। गश्ती दल द्वारा रोके जाने पर तस्कर इस शराब की खेप को फेंककर नेपाल की ओर वापस भाग गया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त शराब को पुलिस थाना जियापोखर को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर वाहिनी की बी समवाय धनतोला एवं वाह्य सीमा चौकी बिहारीटोला द्वारा सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के साथ संयुक्त गश्त की गई। गश्ती दल में कमांडर निरीक्षक इन्द्रजीत कुंडू के साथ 14 अन्य एवं सशस्त्र पुलिस बल नेपाल की ओर से पेट्रोलिंग पार्टी के कमांडर सहायक उप निरीक्षक भानुभक्त बीके के साथ 06 अन्य जवान शामिल थे। संयुक्त गश्त बॉर्डर पिलर 126 से 128 तक की गयी, गश्त के साथ साथ सीमा पर होने वाली गैर गतिविधियों की चर्चा की और उनको बॉर्डर पर होने वाली तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त अभियान और सख्ती से निपटने हेतु कार्यवाही करने बाबत चर्चा हुई।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें