नेपाल से अवैध रूप में आए बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, अदालत में पेश

खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी एफ समवाय के बीआईटी कर्मियों ने दैनिक चेकिंग के दौरान फर्जी दस्तावेज दिखाकर नेपाल से अवैध रूप में प्रवेश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए बांग्लादेशी स्वपन दास (43) गांव-ढाकटिया, पोस्ट- शाहियानाहोला, पीएस-घाटैल, जिला- तंगैल का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार भारत – नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी आईसीपी पर दैनिक चेकिंग के दौरान बीआईटी कर्मियों को नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय एक बांग्लादेशी नागरिक ने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का दस्तावेज दिखाया। बांग्लादेशी द्वारा दिखाए ड्राईविंग लाइसेंस पर बीआईटी कर्मियों को शक हुआ। तत्पश्चात गहन जांच किए जाने पर उसके मोबाइल फोन से उसके बांग्लादेशी पासपोर्ट की तस्वीर बरामद हुई। मद्देनजर फर्जी दस्तावेज दिखाकर अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने को लेकर उक्त बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरासत में लिए बांग्लादेशी नागरिक को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। वहीं खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें