नेपाल से अवैध रूप में लाए चायनीज लाइटर को किया जब्त

news bazar24: खोरीबाड़ी, सुनीता नायक। एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडांगा की कंपनी पानीटंकी के बल सदस्यों के द्वारा भारत – नेपाल सीमा पर होने वाली चाइनीज गैस लाइटर की तस्करी के खिलाफ अभियान में तेजी लाते हुए भारी मात्रा में गैस लाइटर जब्त किया गया। मंगलवार को सुबह कोहरे का फायदा उठाते हुए तस्कर 25 कार्टून चाइनीज गैस लाइटर लेकर नेपाल से इंडिया की तरफ आ रहे थे इस दौरान एसएसबी की पेट्रोलिंग पार्टी ने तस्करों को देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा जवानों की बात सुनते ही तस्कर ने चीनी गैस लाइटर बॉर्डर पर फेंक कर नेपाल की ओर भाग गए। बिखरे हुए सामान को इकट्ठा किया गया जिसमें 25 कार्टून गैस लाइटर बरामद किया गया। जिनकी टोटल संख्या 25000 थी। जिसको मौके पर ही जप्त कर कस्टम विभाग पानीटंकी को सुपुर्द कर दिया गया। जब्तियों की कुल अनुमानित कीमत 1,25000 रुपए आंका गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें