नेपाल से अवैध रूप में लाए चीनी सुअरों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नक्सलबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 8वीं बटालियन अंतर्गत बड़ा मनीराम बीओपी के जवानों ने नेपाल से अवैध रूप में लाए चीनी सुअरों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राज मिंज नक्सलबाड़ी के विजयनगर चाय बागान इलाके का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार सोमवार देर रात नक्सलबाड़ी के बड़ा मनीराम जोत के भारत – नेपाल सीमा पर नेपाल से चीनी सूअरों को भारत लाया गया था । एसएसबी की 8 वीं बटालियन बड़ा मनीराम जोत बीओपी के जवानों को कुल 32 चीनी सूअरों ले जाने की गुप्त सूचना मिली । मद्देनजर सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने 32 चीनी सूअरों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त वाहन सहित चीनी सूअरों के साथ गिरफ्तार युवक को नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं नक्सलबाड़ी थाना में गिरफ्तार युवक के खिलाप मामले को दर्ज कर मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें