खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी अंतर्गत ई समवाय कद्दूभिट्टा तथा बीओपी सालबाड़ी टोला के जवानों द्वारा गस्ती के दौरान नेपाल से अवैध रूप में लाए मवेशियों को जब्त किया है। इसके साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए व्यक्तियों का नाम मोहम्मद सऊद आलम तथा सादिक दिन मिया बताया गया। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 19 वाहिनी के ई समवाय कद्दूभिट्टा तथा बीओपी सालबाड़ी टोला
के जवानों ने गस्त के दौरान भारत – नेपाल सीमास्तंभ संख्या 123/1 के नजदीक नेपाल से अवैध रूप में लाए
छः मवेशियों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया। एसएसबी द्वारा जब्त किए गए सभी मवेशियों एवं दोनों व्यक्तियों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें